7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता लेगी नीतीश से हिसाब

बेगूसराय (नगर) : भाजपा की ओर से मंगलवार को आहूत बिहार बंद का जिले में व्यापक असर देखा गया. इस दौरान सड़कों पर आवागमन ठप रहने से यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी हुई. जपा कार्यकर्ताओं ने गंठबंधन टूटने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराया. कहा कि उन्होंने सूबे की जनता के साथ विश्वासघात […]

बेगूसराय (नगर) : भाजपा की ओर से मंगलवार को आहूत बिहार बंद का जिले में व्यापक असर देखा गया. इस दौरान सड़कों पर आवागमन ठप रहने से यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी हुई.

जपा कार्यकर्ताओं ने गंठबंधन टूटने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराया. कहा कि उन्होंने सूबे की जनता के साथ विश्वासघात किया है. इसके लिए जनता उन्हें माफ नहीं करेगी. आनेवाले लोकसभा चुनाव में जनता उनसे हिसाब मांगेगी. सड़कों पर निकले भाजपा के अधिकतर कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी की तसवीरवाले बैनर अपने हाथों में लिये हुए थे.

कुछ कार्यकर्ताओं ने तो बैनर को अपने शरीर पर लिपटा लिया था. कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए कहा कि बिहार की जनता के साथ नीतीश कुमार ने दगाबाजी की है. बंद के दौरान भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह जिले के प्रभारी सूरजनंदन मेहता, विधान पार्षद रजनीश कुमार, क्षेत्रीय प्रभारी सह पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह, भाजपा के नगर विधायक सुरेंद्र मेहता, भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य उपेंद्र प्रसाद सिंह, जिला महामंत्री कृष्ण मोहन पप्पू, जयराम दास,

पवन कुमार, भाजपा नेता बबन कुमार पवन, महेश्वर सिंह बाबा, आशुतोष पोद्दार हीरा, अमरेंद्र कुमार अमर, सुदर्शन कुमार, अनिता राय, सरोजनी कुशवाहा, डॉ इंदू मिश्र, कुंदन भारती, उमेश राय, प्रसन्न कुमार गौतम, रंजना मिश्र समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार पर जम कर निशाना साधा.

* चाय-पान की दुकानें तक रहीं बंद
बरौनी (नगर) : बरौनी नगर में भाजपा द्वारा आयोजित विश्वासघात दिवस पर आहूत बंद का व्यापक असर देखा गया. अधिकतर दुकानें बंद रहीं. कार्यकर्ता मोटरसाइकिल पर झंडा लेकर दुकानें बंद कराते रहे. शोकहारा मिरचैया चौक पर नगर भाजपा अध्यक्ष सुभाष प्रसाद सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता मंटुन चौधरी, डॉ जर्मन सिंह, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष प्रो प्रेम कुमार झा, अमरेश नारायण शर्मा, विवेक कुमार, महेश गुप्ता, अर्जुन पोद्दार, किरण देवी, सिंघेश्वर चौधरी, कन्हैया कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सभी सड़कों को जाम कर दिया. बाजार में चाय-पान की दुकानें तक बंद रहीं.

वाहनों का परिचालन ठप रहने से यात्रियों को काफी परेशानी ङोलनी पड़ी. डॉ जर्मन सिंह और मंटुन चौधरी ने बताया कि बंद की ऐतिहासिक सफलता ने नीतीश की पोल खोल दी है. सभी तबके के लोग गंठबंधन टूटने के लिए नीतीश के अहं और विभाजनकारी नीति को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं.

* तेघड़ा में भी रहा व्यापक असर
तेघड़ा (बेगूसराय) : प्रखंड में भाजपा द्वारा आहूत बंद का व्यापक असर देखा गया. भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश मंत्री कृष्ण नंदन सिंह, प्रखंड महामंत्री शंभु सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विवेक गौतम, सुनील झा, गोपाल कुमार, नरेश आडवाणी, चंदन कुमार, सुनील कुमार, कन्हैया कुमार, नरेश पंडत, डॉ उग्र नारायण पंडित, कृष्ण कुमार दास, रामानंद सिंह, राम सिंह, नवीन सिंह, विजय सिंह, प्रेम प्रसाद, दिनेश ठाकुर, राम बली पासवान, संतोष सिंह, हरेराम सिंह, अफरोज आलम, मो अजैर समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने स्टेशन चौक स्थित एनएच 28 को जाम कर दिया. इस कारण लगभग एक किलोमीटर दूरी में वाहनों का काफिला घंटों खड़ा रहा. सड़कों पर वाहनों का परिचालन ठप रहा.

दुकानें बंद रहीं. कार्यकर्ता घूम-घूम कर बंदी का जायजा लेते रहे. पकठौल में भी पतिराम महतो, लाल मुनी यादव व राज कुमार चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कराया. वहीं, चिल्हाय घाट पर कृष्ण कुमार, परशुराम सिंह, शिव राम सहनी ने दुकानों को बंद कराते हुए सड़क जाम किया.

कृष्ण नंदन सिंह ने बंद को मुकम्मल और पूर्ण सफल बताते हुए कहा कि जनता ने विश्वासघात पर अपने आक्रोश का इजहार किया है. जनता के व्यापक समर्थन के लिए उन्होंने जनता के प्रति आभार प्रकट किया है. बंद का असर सरकारी कार्यालयों पर भी देखा गया. भाजपा नेता शंभु सिंह ने कहा कि जनता ने नीतीश कुमार के अहंकार और तानाशाही का जवाब दे दिया है. आगामी चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्ववाला जदयू का सफाया तय है, क्योंकि जनता भी भीषण आक्रोश व्याप्त हो गया है.

* गंठबंधन टूटने के लिए नीतीश को ठहराया जिम्मेवार
* कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी के समर्थन में जम कर लगाये नारे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें