हाल ही में मां बनीं अमेरिकी टेलीविजन स्टार किम करदाशियां का कहना है कि वह आगे कभी भी गर्भ धारण नहीं करना चाहती हैं क्योंकि यह दौर बहुत तकलीफ भरा होता है.
समाचार पत्र ‘डेली मिरर’ के अनुसार 32 साल की किम ने बीते 16 जून को अपने शो के दौरान पेट में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब उन्होंने अपने उस पूरे दौर को बयां किया है.
किम ने कहा, ‘‘यह दर्द भरी लड़ाई थी. इसने मुङो बहुत तकलीफ पहुंचाई. मैं चल भी नहीं सकती थी. मैं सोच रही थी कि यह मेरे साथ क्यों हो रहा है? मैं फिर से ऐसा नहीं कर सकती.’’ उन्होंने कहा कि उस वक्त उन्हें राहत मिली जब चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची की सेहत बिल्कुल ठीक है.