13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयकर अफसरों की पदोन्नति प्रक्रिया पर सवाल

कोलकाता: साउथ सिटी आवासन के 20वें तल्ले से एक किशोरी ने छलांग लगा कर जान दे दी. मृतका का नाम रुषा मुखर्जी (16) है. घटना सोमवार शाम 6.30 बजे के करीब घटी. गंभीर हालत में उसे स्थानीय अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रुषा की मां तिथि मुखर्जी ने पुलिस […]

कोलकाता: साउथ सिटी आवासन के 20वें तल्ले से एक किशोरी ने छलांग लगा कर जान दे दी. मृतका का नाम रुषा मुखर्जी (16) है. घटना सोमवार शाम 6.30 बजे के करीब घटी. गंभीर हालत में उसे स्थानीय अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रुषा की मां तिथि मुखर्जी ने पुलिस को बताया कि बेटी को ऑटिज्म नामक एक बीमारी थी.

मानसिक तौर पर बीमार होने के कारण क्लास छह के बाद रुषा घर पर ही रह कर पढ़ रही थी. उसकी एक जुड़वा बहन मेघा ग्यारहवीं क्लास की छात्र है. जबकि बड़ी बहन पायल का विवाह हो चुका है. पिता शंकर मुखर्जी मर्चेट नेवी में कार्यरत हैं. मां के साथ सोमवार शाम बड़ी बहन पायल की बेटी को अस्पताल से देख कर अपनी जुड़वा बहन मेघा के साथ वह घर लौटी थी.

इसके बाद मेघा ट्यूशन के लिए घर से निकल गयी. मां तिथि दूसरे कमरे में थी, इसी समय किचन के पास वाले कमरे से नीचे वह कूद पड़ी. उसने ऐसा क्यों किया इसके कारण का अबतक पता नहीं चल सका है. घटना के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है. मां का कहना है कि इस बीमारी के कारण रुषा के इस तरह के कदम उठाने के लक्षण कभी-कभी दिखायी देते थे. लेकिन वह सचमुच घरवालों के समझाने के बावजूद वह ऐसा कदम उठायेगी इसका अंदाजा उन्होंने लगाया नहीं था.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण का पता चल सकेगा. रुषा द्वारा उठाये गये इस कदम को देख कर वहां के लोग स्तब्ध है. यादवपुर थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें