सिलीगुड़ी: मां-माटी -मानुष की सरकार राज्य में हर क्षेत्र में विकास कर रही है. लेकिन विपक्षी इस खुशहाली को पचा नहीं रही. इसलिए हमारे कार्यकत्ता पर हमले किये जा रहे है. हम पंचायत चुनाव से पीछे नहीं हट रहे है.
हम विरोधियों को बता देना चाहते हैं कि इस चुनाव के बाद उनका पत्ता साफ हो जायेगा. यह कहना है राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी का. गौरतलब है कि पिछले दिनों धुपगुड़ी, मालदा, मुर्शिदाबाद, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी राज्य के विभिन्न हिस्सों में तृणमूल और माकपा के बीच झड़प हुई है. इसमें तृणमूल के कई कार्यकत्र्ता घायल हुये. सोमवार को सेवक रोड स्थित एक निजी अस्पताल में इलाजरत तृणमूल के कार्यकत्र्ता से मिलने आये थे.
उनके साथ मंत्री गौतम देव भी थे. श्री चटर्जी ने विरोधियों पर आग उगलते हुये कहा कि विरोधी के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह इस तरह का खूनी खेल कर रहे है. आम जनता उसे देख रही है. अपने मत से वह विरोधियों को जवाब देगी. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना कसते हुये कहा कि जोट धर्म को कांग्रेस निभा नहीं पायी. माकपा के साथ मिलकर वह हमपर हमला कर रही है. हिंसा की राजनीति में कांग्रेस और माकपा, दोनों एक है.