सिलीगुड़ी: रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मीड टाउन, 3240, जोन फाइव को इस बार बेस्ट क्लब, बेस्ट प्रेसीडेंट, कम्यूनिटी सर्विस के लिए रविवार को गुहावटी में इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स आफ इंडिया के ओडेटेरियम में सम्मानित किया गया. यह जानकारी सोमवार को क्लब के अध्यक्ष संदीप घोषाल ने बताया.
उन्होंने बताया कि पहली बार इस क्लब को बेस्ट क्लब का अवार्ड मिला है. हमने सदस्यों की संख्या में वृद्धि किया है. समाजिक कार्य में हमारे सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ हमारा साथ दिया. इस प्रेस-वार्ता में आर पी चौधरी, मनोज शर्मा, संजय शर्मा सहित विभिन्न सदस्य उपस्थित थे.