13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी में सभा, फुलवारी में फूंका पुतला

पटना सिटी: भाजपा महानगर की बैठक सोमवार को खाजेकलां सामुदायिक भवन में संपन्न हुई. इसमें मंगलवार को आयोजित बंद की सफलता व रणनीति पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ भगत व संचालन विनय केसरी ने की. उपमहापौर रूपनारायण मेहता, वाणिज्य मंच के अनंत अरोड़ा, डॉ सुशील कुमार ने कहा कि विश्वासघात […]

पटना सिटी: भाजपा महानगर की बैठक सोमवार को खाजेकलां सामुदायिक भवन में संपन्न हुई. इसमें मंगलवार को आयोजित बंद की सफलता व रणनीति पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ भगत व संचालन विनय केसरी ने की. उपमहापौर रूपनारायण मेहता, वाणिज्य मंच के अनंत अरोड़ा, डॉ सुशील कुमार ने कहा कि विश्वासघात दिवस की सफलता के लिए भाजपा को जनसमर्थन मिल रहा है.

इसके बाद शाम को भापजा नेताओं ने बंद की सफलता के लिए व्यापारिक मंडियों व चौक-चौराहों पर नुक्कड़ सभा कर सहयोग की अपील की. सभा को किरण शंकर, अवधेश सिन्हा, राजेश साह, प्रदीप सिंह, आलोक साह, देव किशन राठी आदि ने संबोधित किया. उधर, फुलवारीशरीफ में भाजपा नगर मंडल के जिला अध्यक्ष जर्नादन कुमार की अध्यक्षता में नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया.

मौके पर शंकर कुमार गुप्ता, रवि प्रकाश, ओम प्रकाश कुमार सिंह, रमेश यादव, जगलाल गुप्ता, विजय कुमार, वशी अहमद, मो. जहरउद्दीन, हरेराम सिंह, मनोज शर्मा, बबलु सिंह, नागेंद्र प्रसाद, अजय कुमार, राकेश कुमार, उदय प्रसाद, रोहित प्रकाश, महेश गुप्ता, सत्यनारायण चौधरी आदि मौजूद थे.

दानापुर में सोमवार की शाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक आशा सिन्हा के नेतृत्व में तकियापर से मशाल जुलूस निकाला मौके पर प्रदेश महामंत्री संजीव चौरसिया ने कहा कि भाजपा 18 जून को विश्वासघाती दिवस के रूप में मनायेगी और पूरे बिहार को बंद करायेगी़ जुलूस में लखवीर सिंह यादव, क्रांति कुमार, वार्ड पार्षद आशा देवी, विजय कुमार भोटी, गौरीशंकर प्रसाद, अमर नाथ गुप्ता, अविनाश गुप्ता, राज कुमार रश्मि, शंकर सिंह, कमलेश कुमार , उदय सिंह,सुरेंद्र चौरसिया, नंदू कुमार, वीरेंद्र कुमार, मंटू, संजय सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें