ईस्टबोर्न (ब्रिटेन) : भारतीय टेनिस के महान खिलाड़ी लिएंडर पेस ने आज अपने 40वें जन्मदिन का जश्न यहां एगोन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की पुरुष युगल के पहले राउंड में जीत दर्ज कर मनाया.
पेस और उनके जोड़ीदार चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक की तीसरी वरीय जोड़ी ने ग्रासकोर्ट टूर्नामेंट में क्रोएशिया के इवान डोडिग और ब्राजील के मार्सेलो मेलो पर एक घंटे 35 मिनट में 5.7, 7.6 (5), 10.6 से जीत दर्ज कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. तीसरी वरीय जोड़ी ने मैच में पांच ब्रेक प्वाइंट से से तीन को अंक में तब्दील किया.