बिहारशरीफ (नालंदा) : स्थानीय पवनसुत कोल्ड स्टोरेज में सोमवार को भाजपा के जिलास्तरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में विश्वासघात दिवस को सफल बनाने की रणनीति बनायी गयी.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष इ रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 17 वर्षो की दोस्ती को तोड़ कर जदयू ने न केवल भाजपा से बल्कि सूबे की जनता से विश्वासघात किया है. इसके विरोध में पार्टी द्वारा मंगलवार को विश्वासघात दिवस मनाया जा रहा है. इस दिन भाजपा बिहार बंद करेगी.
उन्होंने नीतीश कुमार द्वारा किये गये विश्वासघात के विरोध में जिले वासियों से अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद कर इसे सफल बनाने की अपील की. साथ ही जदयू को सबक सिखाने का आह्वान किया. बंद के दौरान स्वास्थ्य सेवा को छोड़ कर सभी सेवाओं को बंद रखने व देश के लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में जिले वासियों से अग्रणी भूमिका निभाने की भी अपील की गयी. विश्वासघात दिवस की तैयारी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला.
जुलूस में भाजपा के जिला मंत्री सह प्रवक्ता धीरेंद्र रंजन, महामंत्री केशव प्रसाद, सियाशरण आर्य, ललन सिंह, शैलेंद्र कुमार, अमर कांत भारती, रविशंकर मंडल, विनोद पासवान, राम सागर सिंह, श्याम किशोर सिंह, अरशद करीम, दिनेश कुमार, अजरुन गुप्ता, अशोक सिंह, सुरेश प्रसाद, बादल कुमार, प्रवीण कुशवाहा, नंद कुमार सिंह सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
जदयू के खिलाफ नारे लगाये
इस्लामपुरत्नइस्लामपुर भाजपा नगर मंडल की ओर से विश्वासघात दिवस की पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस निकाल कर जदयू के खिलाफ नारे लगाये. नगर मंडल के अध्यक्ष विजय विश्वकर्मा, महामंत्री अजीत कुमार केसरी, अशोक सोनी, रवि ज्योति, पंकज कुमार, जितेंद्र कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे.