सफल परीक्षार्थियों को दी गयी शुभकामना.
चाईबासा : जिला शिक्षा कार्यालय में सोमवार को टेट परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया. एक से पांच तक के कुल 586 तथा छह से आठ वर्ग के कुल 1132 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया.
जिला शिक्षा पदाधिकारी भलेरियन तिर्की की अगुवाई में बांटे गये प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के लिए सुबह से ही अभ्यर्थियों को तांता लगा रहा. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने टेट के सफल अभ्यर्थियों को आगामी भविष्य की शुभकामनाएं दी है.