लोहरदगा : शहर में बाइपास सड़क निर्माण नहीं होने से शहरी क्षेत्र में सड़क जाम की समस्या आम बात हो गयी है. बाइपास सड़क निर्माण नहीं होने से भारी वाहनों का परिचालन मेन रोड से होता है.
शहरी क्षेत्र के पावरगंज चौक, बरवाटोली चौक, सोमवार बाजार आदि स्थानों में रोजाना सड़क जाम हो जाता है. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जाम से सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं के साथ स्कूली विद्यार्थियों को होती है.
सड़क जाम के कारण वाहनों द्वारा प्रेशर हॉर्न बजाने से भी लोगों को काफी परेशानी होती है. जाम के कारण शहरी क्षेत्र में दुर्घटनाएं बढ़ गयी है. राहगीर अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं.