छपरा (कोर्ट) : जिले के दो थाना क्षेत्रों में चोरी की दो घटनाएं हुई हैं. इस संबंध में संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मढ़ौरा थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव निवासी कमला तिवारी के घर में घुस चोरों ने 15 हजार नकद एवं एक लाख रुपये मूल्य के स्वर्ण, चांदी के आभूषण एवं कीमती वस्त्र की चोरी कर ली है.
इस संबंध में कमला तिवारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, दूसरी घटना नयागांव थाना क्षेत्र के महदलीचक स्थित विजय निर्माण कंपनी के कलवट से चोरों ने लोहे की छड़ को काट लिया है. इस संबंध में कंपनी के स्टाफ सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है.