भंडरा-लोहरदगा : भंडरा प्रखंड में एचपी गैस कंपनी के 350 से भी अधिक घरेलू गैस ग्राहक परेशान हैं. वह इसलिए क्योंकि खड़िया गैस एजेंसी लोहरदगा के उपभोक्ताओं का कनेक्शन भंडरा स्थित पहान ग्रामीण वितरण एचपी गैस एजेंसी में स्थानांतरित नहीं किया जा रहा है.
भंडरा में काउंटर लगा कर खड़िया गैस एजेंसी उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर दे रही है, जिसके बदले उपभोक्ताओं से प्रति सिलेंडर 30 से 50 रुपये अधिक वसूल रही है.
तीस से पचास रुपये अधिक देने होते हैं
भंडरा के उपभोक्ता दिलीप साहू (कंज्यूमर नंबर 607486), शनी उरांव (कंज्यूमर नंबर 607895), भौंरो के उपभोक्ता परमानंद प्रजापति (कंज्यूमर नंबर 608954), भैंसमुंदो के उपभोक्ता वासुदेव उरांव (कंज्यूमर नंबर 605014) ने बताया कि उपभोक्ताओं की शिकायत पर एजेंसी कोई ध्यान नहीं देती है. सिलेंडर गैस लेने के लिए उन्हें तीस से पचास रुपये अधिक देने पड़ते हैं.
नहीं किया गया कनेक्शन का स्थानांतरण
भंडरा में एचपी गैस के उपभोक्ता राजेंद्र उरांव (कंज्यूमर नंबर 605143) ने बताया कि उनके कनेक्शन का स्थानांतरण लोहरदगा से भंडरा नहीं किया गया है. कई बार कोशिश करने के बाद भी खड़िया गैंस एजेंसी ने स्थानांतरण नहीं किया. उन्हें सिलेंडर लेने के लिए पचास रुपये अधिक देने पड़ते हैं.