देहरादून : क्रिकेटर हरभजन सिंह उन कई तीर्थयात्रियों और पर्यटकों में शामिल हैं जो भूस्खलन और भारी बारिश के कारण उत्तराखंड के उपरी इलाकों में फंस गए हैं. यह क्रिकेटर जोशीमठ में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के शिविर में रुका है. इस शिविर में इस अर्धसैनिक बल की पहली बटालियन रहती है.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यहां हेमकुंठ साहिब गुरुद्वारे से लौटते हुए हरभजन जब खराब मौसम के कारण आगे नहीं जा पाए तो उन्होंने आईटीबीपी के शिविर में शरण ली. अधिकारी ने बताया कि हरभजन आईटीबीपी के जवानों से बातचीत करके और उनके साथ बैडमिंटन खेलकर समय बिता रहे हैं.