कुथूपराम्बु (केरल) : निलंबित भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के दोस्त और कथित सट्टेबाज जीजू जनार्दन ने आज दावा किया कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है और वह निर्दोष है.
जीजू को आईपीएल स्पाट फिक्सिंग स्कैंडल में गिरफ्तारी के बाद जमानत मिली है. उन्होंने जमानत मिलने के बाद अपने घर लौटने पर यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा है और मैं अदालत और लोगों को साबित कर दूंगा कि मैं निर्दोष हूं. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं और मेरा परिवार जानता हूं कि मैंने 27 दिन जेल में कैसे बिताये हैं. ’’