23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयरएशिया इंडिया ने टीसीएस को बनाया रामदुरई चेयरमैन

मुंबई : देश में सस्ती उड़ान सेवा के बाजार में प्रवेश करने जा रही एयरएशिया इंडिया उड़ान भरने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गई है. कंपनी ने टाटा समूह की साफ्टवेयार सेवा कंपनी टीसीएस के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी एस रामदुरई को चेयरमैन नियुक्त करने की आज घोषणा की. इसके साथ ही […]

मुंबई : देश में सस्ती उड़ान सेवा के बाजार में प्रवेश करने जा रही एयरएशिया इंडिया उड़ान भरने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गई है. कंपनी ने टाटा समूह की साफ्टवेयार सेवा कंपनी टीसीएस के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी एस रामदुरई को चेयरमैन नियुक्त करने की आज घोषणा की. इसके साथ ही इस बारे में पिछले आठ महीने से चल रही अटकलों का दौर समाप्त हो गया है और कंपनी के शीर्ष संचालकों की टीम पूरी तैयार हो गयी है.

टाटा समूह के सेवानिवृत्त प्रमुख रतन टाटा को की एयरलाइन के निदेशक मंडल का मुख्य सलाहकार नियुक्त करने के एक दिन बाद ही एयरएशिया समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी टोनी फर्नांडिज ने देश की सबसे बड़ी साफ्टवेयर निर्यातक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के वाइस चेयरमैन सुब्रमण्यन रामदुरई को अपनी प्रस्तावित बजट एयरलाइल का चेयरमैन नियुक्त करने की घोषणा की. रामदुरई टीसीएस मुख्य कार्यपालक अधिकारी रह चुके है. फर्नांडिज ने ट्विट किया, ‘‘मैं रामदुरई को एयरएशिया इंडिया का चेयरमैन नियुक्त करने की पुष्टि करता हूं, वह दक्षिण के आदमी हैं.’’ इससे हमारी प्रबंधन टीम पूर्ण हो गई है. इसमें सलाहकार, चेयरमैन और सीईओ शामिल हैं. यह काफी मजबूत टीम है.

रामदुरई टाटा समूह से एयरलाइन संयुक्त उद्यम में पद रखने वाले चौथे व्यक्ति हो गए हैं. उनसे पहले रतन टाटा, रतन टाटा के पूर्व मुख्य कार्यपालक सहायक, आर वेंकटरमन और टाटा समूह के मुख्य विधि परामर्शदाता भारत वसानी एयरएशिया इंडिया में शामिल किए जा चुके हैं. एयरएशिया इंडिया एयर एशिया, टाटा संस और अरण भाटिया की टेलीट्रा ट्रेडप्लेस का संयुक्त उद्यम है. इसमें तीनों की हिस्सेदारी क्रमश: 49:30:21 है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें