20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आडवाणी, अटल से मिले मोदी, नहीं जाएंगे अयोध्या

नयी दिल्ली : भाजपा की चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाये जाने के बाद पहली बार दिल्ली आये गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की.उल्लेखनीय है कि आडवाणी ने मोदी का कद बढाये जाने का विरोध किया था. मोदी सीधे आडवाणी के आवास पर गये […]

नयी दिल्ली : भाजपा की चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाये जाने के बाद पहली बार दिल्ली आये गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की.उल्लेखनीय है कि आडवाणी ने मोदी का कद बढाये जाने का विरोध किया था. मोदी सीधे आडवाणी के आवास पर गये और उनके साथ लगभग घंटा भर बिताया. आडवाणी के निकट सूत्रों ने बाद में बताया कि दोनों नेताओं के बीच अच्छी बैठक हुई. सूत्रों ने कहा कि दोनों नेताओं ने पार्टी के आंतरिक मसलों और राजग में फूट सहित कई मुद्दों पर बात की.

बैठक का महत्व इसलिए ज्यादा है क्योंकि आडवाणी ने मोदी का कद उंचा किये जाने का विरोध किया था और मोदी के मुद्दे पर अलग थलग किये जाने से नाराज उन्होंने भाजपा के सभी प्रमुख पदों से इस्तीफा दे दे दिया था. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के साथ टेलीफोन पर हुई चर्चा और भाजपा नेताओं द्वारा मनाये जाने पर हालांकि आडवाणी ने बाद में इस्तीफा वापस ले लिया था. गुजरात के मुख्यमंत्री ने अस्वस्थ चल रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ भी उनके आवास पर एक घंटे समय बिताया.

इससे पहले मोदी ने भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी से उनके आवास पर भेंट की. मुलाकात के बाद जोशी ने संवाददाताओं को बताया कि मोदीजी गोवा में भाजपा की चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाये जाने के लिए आभार व्यक्त करने आये थे और उन्होंने कहा कि वह अपनी जिम्मेदारियां पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं. मोदी योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया से मुलाकात कर राज्य की वार्षिक योजना को अंतिम रुप देने आये हैं. उनके संघ प्रमुख भागवत से भी मुलाकात करने की उम्मीद है. वह संभवत: कुछ अन्य पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से भाजपा मुख्यालय पर मिलेंगे.

मोदी नहीं जाएंगे अयोध्या
जदयू से अलगाव के बाद किसी नये विवाद से बचने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या यात्रा के लिए मिले निमंत्रण को स्वीकार नहीं किया है.मुख्यमंत्री के कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि मोदी ने राम जन्म भूमि न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के 75वें जन्मदिन पर आयोजित ‘अमृत महोत्सव’ में शामिल होने के निमंत्रण को विनम्रता से अस्वीकृत कर दिया है.

बयान के अनुसार, ‘‘13 जून को नृत्य गोपाल दास ने मुख्यमंत्री को फोन करके 19 से 22 जून, 2013 के बीच आयोजित किये जा रहे उनके अमृत महोत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. लेकिन मोदी ने विनम्रता से महंत को बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के चलते उनका कार्यक्रम में शामिल होना कठिन होगा.’’विज्ञप्ति के अनुसार मोदी ने समारोह में शामिल होने में असमर्थता जताते हुए आमंत्रित करने पर महंत का आभार व्यक्त किया और सफल आयोजन की शुभकामना दी.

विश्व हिंदू परिषद के उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता शरद शर्मा ने कल कहा था कि मोदी बुधवार या शुक्रवार को अयोध्या पहुंच सकते हैं और उनकी अगवानी के लिए अशोक सिंघल, प्रवीण तोगड़िया, गोरखपुर के सांसद योगी आदित्य नाथ और योगगुरु बाबा रामदेव भी पहुंचेंगे. माना जा रहा था कि मौजूदा परिदृश्य में मोदी का अयोध्या जाना राजनीतिक तौर पर बड़ा घटनाक्रम हो सकता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें