बरेली : रोहतक से दिल्ली होते हुए लौट रही इंटरसिटी एक्सप्रेस की चार बोगियों के बरेली से करीब 20 किलोमीटर दूर भिटौरा रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर जाने से रेल यातायात प्रभावित हुआ. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
रेलवे सूत्रों के अनुसार, इंटरसिटी की यह चार बोगियां कल रात करीब साढे दस बजे भिटौरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास अचानक पटरी से उतर गयीं. तेज बारिश और अंधेरे के बीच तेज झटके के साथ ट्रेन रुकने पर यात्री घबरा गये और भगदड़ मच गयी. हालांकि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
उन्होंने बताया कि ट्रेन के गार्ड ने अफसरों को दुर्घटना की जानकारी दी जिसके बाद सम्बन्धित रेलमार्ग पर ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया. घटना की वजह से सत्याग्रह एक्सप्रेस, दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस, दिल्ली-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस तथा नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेनें मुरादाबाद और बरेली के बीच फंस गयीं. इससे रेल यातायात खासा प्रभावित हुआ.
सूत्रों ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद रात करीब सवा 12 बजे पटरी से उतरी बोगियों को अलग करके इंटरसिटी को रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं लग सका है. मामले की जांच की जा रही है.