चीन में एक महिला ने अपने ही घर में बडे. जतन से 65,000 डॉलर की रकम रखी थी, लेकिन इनको दीमक खा गये.
गुआंगदोंग प्रांत के शुंदे की रहने वाली इस महिला ने पैसे घर की एक ड्राअर में प्लास्टिक बैग में रखे थे. दीमकों ने एक नोट भी नहीं छोडा और 65,240 डॉलर की रकम को पूरी तरह से खत्म कर दिया. ये पैसे इस महिला के बच्चों ने उसे छह महीने पहले दिये थे.