पटना बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी ने रविवार को एनडीए से जेडीयू के अलग होने की घोषणा को बिहार के मतदाताओं के साथ विश्वासघात बताते हुए मंगलवार को विश्वासघात दिवस मनाने और उस दिन बिहार बंद रखने की घोषणा की.
पटना में संवाददाता सम्मेलन में मोदी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिला था, और नीतीश कुमार ने एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसलिए नैतिकता के आधार पर उन्हें पहले इस्तीफा देना चाहिए, उसके बाद जेडीयू का नेता चुने जाने के बाद बहुमत साबित करना चाहिए.
मोदी ने कहा कि गठबंधन तोड़कर जेडीयू ने न केवल बीजेपी के साथ, बल्कि पूरे बिहार की जनता के साथ विश्वासघात किया है. उन्होंने कहा कि असल बात यह है कि आज एक पिछड़ा वर्ग का व्यक्ति प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने वाला है तो कई लोग घबरा गए हैं. उन्होंने ऐसे विश्वासघाती लोगों से अगले लोकसभा चुनाव में बदला लेने की अपील की.