14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3,646 ने दी एसएससी की परीक्षा

धनबाद: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षा रविवार को 20 केंद्रों पर हुई. पहली पाली की परीक्षा में 51 फीसदी परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, केवल 49 फीसदी ही मौजूद मिले. इस तरह परीक्षा में 7,456 को बैठना था, पर 3,646 उपस्थिति रहे और 3,810 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में 1165 को बैठना […]

धनबाद: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षा रविवार को 20 केंद्रों पर हुई. पहली पाली की परीक्षा में 51 फीसदी परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, केवल 49 फीसदी ही मौजूद मिले. इस तरह परीक्षा में 7,456 को बैठना था, पर 3,646 उपस्थिति रहे और 3,810 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में 1165 को बैठना था, लेकिन 441 ही उपस्थित मिले और 724 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा निजी सहायक एवं स्टेनोग्राफर के पद पर नियुक्ति के लिए थी. परीक्षा को लेकर स्टैटिक दंडाधिकारियों व्यवस्था की गयी थी.

पहली पाली यानी मॉर्निग सेशन (ऑब्जेक्टिव टाइप) में चार विषय जेनरल अंगरेजी, जेनरल स्टडीज, जेनरल इंटेलिजेंस/रिजनिंग एबीलिटी एवं न्यूमेरिकल एप्टीटय़ूड पर हुई. यह परीक्षा सुबह दस से बारह बजे तक हुई. वहीं दूसरी पाली यानी आफ्टरनून सेशन पेपर एक (ऑब्जेक्टिव टाइप) में तीन विषय जेनरल अंगरेजी, जेनरल नॉलेज एवं जेनरल अवेयरनेस पर ली गयी. यह परीक्षा दोपहर दो से चार बजे तक हुई. जबकि पेपर दो (डिस्क्रिप्टिव टाइप) में ही एक विषय अंगरेजी एसे पर हुई.

इसका के लिए चार बजे से पांच बजे तक निर्धारित किया गया था. डीइओ धर्म देव राय ने बताया कि परीक्षाएं शांतिपूर्ण संपन्न हुई. कहीं से कदाचार या अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. परीक्षा संत अंथोनी उवि धनबाद, उवि धनबाद, अभय सुंदरी बालिका उवि धनबाद, एसएसएलएनटी कॉलेज, बीएसएस कॉलेज, बीएसस बालिका उवि, जिला स्कूल धनबाद समेत 20 केंद्रों में ली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें