गया: मगध विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय द्वारा आयोजित बीएड की परीक्षा गया कॉलेज परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई. कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थी परीक्षा से निष्कासित किये गये व दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे एक परीक्षार्थी पकड़े जाने के भय से परीक्षा हॉल से अचानक फरार हो गया.
परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में 3089 परीक्षार्थियों की जगह 2768 परीक्षार्थी शामिल हुए. कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया. साथ ही एक पकड़े जाने की डर परीक्षा हॉल से कॉपी छोड़ कर फरार हो गया.
परीक्षा को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए दूरस्थ शिक्षा निदेशक के डॉ मो इसराइल खां, डॉ विश्वनाथ सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुशील कुमार सिंह, अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक डॉ राधेकांत प्रसाद, डॉ ब्रजेश कुमार राय, डॉ सिद्धनाथ प्रसाद यादव, डॉ सीताराम सिंह, डॉ नंद कुमार यादव आदि अधिकारी लगे हुए थे.
केंद्राधीक्षक व प्रधानाचार्य डॉ श्रीकांत शर्मा, डॉ मो इलियास आदि परीक्षा का मुआयना कर रहे थे. दूरस्थ शिक्षा निदेशक ने बताया कि दो वर्षीय कोर्स की पढ़ाई के लिए 2768 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से पांच सौ विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा.