10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1700 में हेलीकॉप्टर से महानगर की सैर

कोलकाता: पवन हंस लिमिटेड ने रविवार को महानगर में अपनी हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत की. इसके तहत अब लोग ट्विन इंजन वाले डॉफिन हेलीकॉप्टर के चार्टर्ड ट्रिप के जरिये महानगर के आसमान की सैर कर सकेंगे. 10 मिनट की हवाई सैर के लिए एक व्यक्ति के लिए 1700 रुपये लगेंगे. इसके लिए बुकिंग पश्चिम बंगाल […]

कोलकाता: पवन हंस लिमिटेड ने रविवार को महानगर में अपनी हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत की. इसके तहत अब लोग ट्विन इंजन वाले डॉफिन हेलीकॉप्टर के चार्टर्ड ट्रिप के जरिये महानगर के आसमान की सैर कर सकेंगे.

10 मिनट की हवाई सैर के लिए एक व्यक्ति के लिए 1700 रुपये लगेंगे. इसके लिए बुकिंग पश्चिम बंगाल पर्यटन विभाग के जरिए होगी. पवन हंस के विपणन विभाग के महाप्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि कंपनी फिलहाल एक हेलीकॉप्टर को ऑपरेट करेगी. इसके बाद मांग के आधार पर इसे बढ़ाया जायेगा. इसे दुर्गापुर और हल्दिया में भी शुरू करने की योजना है.

इसकी शुरुआत के मौके पर राज्य के परिवहन व खेल मंत्री मदन मित्र ने कहा कि महानगर को यूरोपीय शहरों खासकर ‘लंदन’ के बराबर बनाने के मुख्यमंत्री के सपने को साकार करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है. आपदा प्रबंधन और मरीजों के आपातकालीन सेवा के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. इस सेवा को शुरू करने के लिए पवन हंस लिमिटेड और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच बीते 18 मार्च को करार हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें