अरवल (ग्रामीण) : पांच दिवसीय पल्स पोलियोरोधी अभियान की शुरुआत प्रभारी डीएम राजकिशोर प्रसाद ने बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिला कर की. इस मौके पर सिविल सजर्न विजय कुमार सिंह, डॉ मंजूल कुमार ने ट्रांजिट गाड़ी को भी रवाना किया. स्वास्थ्यकर्मी गांव के हरेक घर में पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलायेंगे.
इस कार्य में लगे सभी स्वास्थ्यकर्मी अपनी जिम्मेदारी को सही ढंग से निर्वाह करें. उन्होंने कहा कि इस कार्य में लगे सभी कर्मियों का कर्तव्य बनता है कि सरकार द्वारा चलाये गये अभियान को हर हाल में मंजिल तक पहुंचाएं. इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक सहित सभी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
मखदुमपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजीत कुमार ने रेफरल अस्पताल में एक बच्चे को पोलियोरोधी खुराक पिला कर पोलियो अभियान का शुभारंभ किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि इस बार 38 हजार बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.
घोसी (जहानाबाद) प्रतिनिधि के अनुसार घोसी में पोलियो कार्यक्रम के प्रथम दिन 4 हजार 59 बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलायी गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पोलियोरोधी खुराक पिलाने के लिए 67 कर्मियों को लगाया गया था. प्रथम दिन 4 हजार 59 बच्चों को पोलियो का ड्रॉप दिया गया.
* पांच हजार बच्चों को पिलायी गयी पोलियोरोधी खुराक
रतनी प्रतिनिधि के अनुसार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ केके सिंह ने प्रखंड क्षेत्र में महादलित टोला सलेमपुर में जाकर महादलित बच्चे को पोलियोरोधी खुराक पिला कर पोलियो अभियान का शुभारंभ किया. उसके बाद पल्स पोलियो अभियान में जुटी टीम ने घर-घर जाकर बच्चो को पोलियोरोधी खुराक पिलायी. पोलियो अभियान के पहले दिन प्रखंड क्षेत्र के पांच हजार बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलायी गयी.