लोहरदगा : शहरी क्षेत्र में इन दिनों चोरों का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है. शनिवार को लगभग साढ़े चार बजे विनोद स्टूडियो के समीप से होप कार्यकर्ता जहरू भगत की साइकिल चोर उठा ले गये.
जहरू भगत विनोद स्टूडियो फोटो खिंचवाने के लिए गया हुआ था. जब वह फोटो खिंचवा कर बाहर निकला तो उसकी साइकिल गायब थी.