गढ़वा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यों की बैठक राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में नगर सह मंत्री अभिषेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए छात्रों से शुल्क लिये जाने सहित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक के दौरान कई विद्यार्थियों ने बताया कि एसएलसी के लिए 50 से 100 रुपये प्रति छात्र से लिये जा रहे हैं. साथ ही कहा जाता है कि शुल्क नहीं देने पर प्रमाण पत्र नहीं दिया जायेगा.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि अब किसी विद्यार्थी से अनावश्यक राशि ली जायेगी, तो अभाविप विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों के खिलाफ आंदोलन के लिए बाध्य होगी. बैठक में जय प्रकाश विश्वकर्मा, राजीव रंजन सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे.