सासाराम (नगर) : सरकारी कार्यक्रम में शनिवार की शाम सासाराम पहुंची स्थानीय सांसद सह लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने संसदीय क्षेत्र में सेंट्रल यूनिवर्सिटी खोलने की मुद्दे पर चुप्पी साध ली.
परिसदन में पार्टी की तरफ से लोकसभा अध्यक्ष के सम्मान में पहली बार बुलाये गये प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय विद्यालय की तरह सासाराम में सेंट्रल यूनिवर्सिटी खोलने के सवाल पर अपना हाथ खींचते हुए कहा कि ‘जमीन उपलब्ध होने पर प्रयास किया जायेगा’. पहले दौर में किये गये प्रयास के दौरान जमीन उपलब्ध तो हुए लेकिन वह दूर व क्षेत्र से बाहर था, जो सुरक्षा की दृष्टिकोण से उपयुक्त नहीं था.
उन्होंने कहा कि सासाराम में कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना हो, जिस दिशा में प्रयास जारी है. इसके लिए स्थल चयन का काम शुरू है. पेयजल की समस्या पर उन्होंने कहा कि यह एक विकट समस्या है, जिसका स्थायी निदान खोजने का प्रयास सबको करना होगा. पहाड़ी इलाके की बनावट ने इसके निदान में बड़ी बाधा है.
फिर भी लोगों को पीने का पानी मिले प्रयत्न किया जायेगा. सांसद ने 2014 में दुर्गावती जलाशय परियोजना से किसानों को पानी मिलने की कि गयी घोषणा के संबंध में माकूल जवाब नहीं दी. ट्रेन ठहराव की लंबित मांगों पर मीरा ने कहा कि विभाग की पॉलिसी में कुछ आये बदलाव से लोगों की डिमांड को जल्दबाजी में पूरा करने में दिक्कतें आ रही हैं, जिसे हल करने का प्रयास किया जा रहा है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला पर्षद की अध्यक्ष प्रमीला सिंह, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शिव नारायण सिंह यादव, संतोष मिश्र, मनोज कुमार सिंह, ज्ञान बहादुर सिंह, राम अवतार राय, शीला सिंह समेत कई नेता मौजूद थे.
वक्त बतायेगा चुनाव कहां से..
2014 में होनेवाले लोकसभा चुनाव के संबंध में उन्होंने कहा कि मैं चुनाव कहां से लड़ूंगी यह वक्त ही बतायेगा. सासाराम से या दूसरे जगह चुनाव लड़ा जायेगा. इसके बारे में फैसला नहीं लिया गया है. सासाराम से अपने बेटे के चुनाव लड़ाने की संभावना पर उन्होंने कहा कि यह सवाल भविष्य की गर्व में है.