गोपालगंज : राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का सादे समारोह के बीच सदर अस्पताल में उद्घाटन डीडीसी रामविलास चौधरी ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिला कर किया. पांच दिवसीय पोलियो अभियान का शुभारंभ हुआ. 4.28 लाख बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लिए घर- घर जाकर टीम दवा पिलायेगी. इसके लिए 936 टीमों का गठन किया गया है, जो एक- एक घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी.
356 पर्यवेक्षक, सीडीपीओ, बीडीओ , सीओ तथा सभी अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आदेश दिया गया है कि वे लगातार क्षेत्रों में जाकर अभियान का निरीक्षण करें. कहीं कोई समस्या आये तो उसका तत्काल निराकरण किया जायेगा. डीडीसी ने कहा कि अपने- अपने अनुरूप क्षेत्र में जाकर अभियान को सफल बनाने का काम करें. डीडीसी के अलावे अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खा , सिविल सजर्न डॉ शंकर झा.
एसीएमओ डॉ सूर्यदेव चौधरी ,अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विमल कुमार , डीपीएम विशाल कुमार , साकेत कुमार सिन्हा , डॉ आरके सिंह , एसएमओ डॉ अशोक कुमार ,प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ चंद्रिका प्रसाद आदि मौजूद थे. पहले दिन प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने ट्रांजिट टीम को विलंब से आने पर नाराजगी जाहिर की तथा थावे में उन्हें जम कर फटकार लगायी. इस बार डीएम कृष्ण मोहन के आदेश पर सबसे अधिक निगरानी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन तथा चौक -चौराहों पर रखी जा रही है.