– आनंद जायसवाल –
– एसकेएमयू के कॉलेजों में पठन-पाठन का बुरा हाल
झारखंड सरकार द्वारा व्याख्याताओं की बहाली नहीं किये जाने से संताल परगना में उच्च शिक्षा का बुरा हाल है. व्याख्याताओं की बहाली सरकार के दिशा-निर्देश पर जेपीएससी द्वारा होना है.
कई कॉलेजों में शिक्षकों के अभाव में संबंधित विषय की कक्षाएं प्रभावित हो रही हैं. वास्तव में स्थापना काल से ही सिदो-कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय में व्याख्याताओं की कमी रही है. 13 स्नातकोत्तर विभागों में से दो विभाग इतिहास व दर्शनशास्त्र में ही यूनिवर्सिटी प्रोफेसर हैं. हिंदी, अंगरेजी, संताली, भौतिकी, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, राजनीतिशास्त्र, रसायनशास्त्र, गणित, जंतू विज्ञान व प्राणी विज्ञान विभाग में यूनिवर्सिटी प्रोफेसर के पद खाली पड़े हुए हैं.