7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालक पर हमला करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार

बोकारो : नगर के सेक्टर चार स्थित होटल क्लासिक से इंडिगो कार (जेएच09क्यू-9997) चलाने वाले चालक संजय कुमार पासवान पर हमला करने वाले तीन अभियुक्तों को सेक्टर चार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में सेक्टर तीन बी, आवास संख्या 450 निवासी राजेश्वर सिंह, उनके पुत्र विजय बहादुर सिंह उर्फ छोटन सिंह व […]

बोकारो : नगर के सेक्टर चार स्थित होटल क्लासिक से इंडिगो कार (जेएच09क्यू-9997) चलाने वाले चालक संजय कुमार पासवान पर हमला करने वाले तीन अभियुक्तों को सेक्टर चार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार अभियुक्तों में सेक्टर तीन बी, आवास संख्या 450 निवासी राजेश्वर सिंह, उनके पुत्र विजय बहादुर सिंह उर्फ छोटन सिंह व गोविंद सिंह शामिल हैं. घटना दो दिसंबर 2012 के रात की है. सेक्टर तीन सी, आवास संख्या 183 निवासी इंडिगो कार के चालक संजय को रात के नौ बजे विजय बहादुर क्लासिक होटल के पास से बुला कर घर ले गया. विजय के साथ गोविंद सिंह भी था.

घर के भीतर संजय को ले जाकर कमरे में बंद कर हाथ-पांव बांध कर तीनों अभियुक्तों ने जान मारने की नियत से लाठी से जम कर पिटाई की. चालक का पर्स, कार की चाबी व 14 हजार रुपया छीन कर उसे इंडिगो कार की डिक्की में बंधे हुए अवस्था में डाल दिया गया. डिक्की में चालक बेहोश हो गया.

उक्त कार को चास के योधाडीह मोड़ स्थित शिव शक्ति नगर के पास पुलिस को देख कर लावारिस हालत में छोड़ दिया गया. पुलिस ने चालक को लहूलुहान व बेहोशी की हालत में कार की डिक्की से बरामद किया था. चालक के बयान पर घटना की प्राथमिकी छह दिसंबर 2012 को दर्ज की गयी थी. सेक्टर चार पुलिस ने नाटकीय अंदाज में कैंप दो न्यायालय के पास से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. उन्हें चास जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें