धनबाद : बैंक मोड़ पुलिस ने साबिर आलम व कोल कारोबारी की हत्या की योजना में गिरफ्तार कर जेल भेजे गये पांच युवकों को शनिवार को एक दिन के लिए रिमांड पर थाना लायी. एक आरोपी चंद्रशेखर शर्मा (विद्यापुरी, झुमरी तिलैया) पुलिस कस्टडी में बिहार इंटर का परीक्षा देने गया है.
बैंक मोड़ पुलिस कमलेश सिंह, राकेश कुमार पांडेय, प्रिंस कुमार सिंह, आनंद प्रसाद व अजीत कुमार (सभी विद्यापुरी तिलैया, कोडरमा) से पूछताछ कर रही है. जेल में बंद फहीम और अनिल शर्मा से उनके संबंधों की जांच की जा रही है.
डीएसपी अमित कुमार, बैंक मोड़ इंस्पेक्टर प्रेमरंजन शर्मा व थाना प्रभारी रमेश कुमार उनसे पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस की स्पेशल टीम ने एक जून की सुबह सभी छह युवकों को जोड़ाफाटक शक्ति मंदिर के समीप हथियार के साथ पकड़ा था.
डकैतों की तलाश में छापामारी: बलियापुर में डकैती की घटना को अंजाम देने व एक की हत्या करने में शामिल अपराधियों की खोज में पुलिस की स्पेशल टीम छापामारी कर रही है.
टुंडी, कतरास, झरिया, जोड़ापोखर समेत अन्य स्थानों पर छापामारी की गयी है. डकैती मामले में आरोपित चार पुराने अपराधियों को पकड़ा गया है. पुलिस तेतुलमारी डकैती में शामिल अपराधियों को भी खोज रही है.