रांची : झामुमो कार्यसमिति की बैठक में सरकार गठन या चुनाव में से एक का चयन किया जा सकता है. रविवार को दिन के 11 बजे होने वाली बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
झामुमो के विधायकों ने साफ चेतावनी दी है कि सरकार नहीं बनी तो सभी विधायक इस्तीफा दे देंगे. दूसरी ओर कांग्रेस के नेता झामुमो को सरकार बनाने का भरोसा दे रहे हैं. हालांकि अभी तक कांग्रेस की ओर से कोई ठोस प्रस्ताव पार्टी के पास नहीं आया है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि शनिवार को भी कांग्रेस के प्रभारी शकील अहमद ने शिबू सोरेन से बात की है.
कांग्रेस नेतृत्व नियमित संपर्क में है. जल्द ही सरकार को लेकर खाका तैयार कर लिया जायेगा. इधर सरकार बनाने की गतिविधियों से दूर हेमंत सोरेन ने सिमडेगा में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. सरकार के बाबत पूछे जाने पर हेमंत सोरेन ने तल्खी से कहा कि इस संदर्भ में कांग्रेसी ही बेहतर जवाब दे सकते हैं.
हेमंत के करीबियों के अनुसार आश्वासन के बावजूद कांग्रेस की ओर से कोई ठोस प्रस्ताव नहीं दिया जा रहा है. झामुमो को ही सरकार का खाका तैयार करने को कहा जा रहा है. इसकी क्या गारंटी है कि झामुमो के निर्णय को कांग्रेस मान ही लेगी.