कोलकाता : शनिवार को महानगर में आत्महत्या की दो घटनाएं घटीं. पहली घटना हरिदेवपुर थाना अंतर्गत जोका के दुलालपुर में घटी. जानकारी के मुताबिक, श्रीमंत मल्लिक (66) नाम के एक व्यक्ति को अमरूद के पेड़ की शाखा पर फंदे के सहारे लटके अवस्था में बरामद किया गया.
घटनास्थल से किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. दूसरी घटना ठाकुरपुकुर इलाके में घटी. राम मोहन राय रोड स्थित मकान में एक महिला ने फांसी लगा ली. मृतका की पहचान छाया बेरा (42) के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.