अरवल (ग्रामीण) : बालिका उच्च विद्यालय अरवल में रमोद शर्मा की अध्यक्षता में विश्वकर्मा चेतना मंच की बैठक हुई. बैठक के दौरान विश्वकर्मा चेतना मंच की ओर से पुलिस पर अनावश्यक रूप से जिले के लकड़ी व्यवसायियों को तंग करने की बात कही गयी. इनके द्वारा लकड़ी जांच के क्रम में हम लोगों की आर्थिक शोषण भी किया जाता है.
बैठक में करपी थाने के सेनारी गांव के अशोक मिस्त्री को जेल भेज दिये जाने की घटना की निंदा की. पुलिस कार्रवाई की तीव्र निंदा करते हुए प्रदर्शन न करने का निर्णय लिया. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मंच के प्रदेश अध्यक्ष विनय मिस्त्री,अजय शर्मा, विनोद मिस्त्री, मिथिलेश मिस्त्री, नगीना शर्मा, संजय शर्मा, कैलाश शर्मा सहित कई लोगों ने भाग लिया.