17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेपको में आवास से नर्स का शव बरामद

दुर्गापुर : दुर्गापुर इस्पात शहर स्थित सेपको स्थित एक आवास में दुर्गापुर स्टील प्लांट के ऑकुपेशन हेल्थ सेंटर की नर्स भारती भट्टाचार्य(57) का शव दुर्गापुर पुलिस ने सड़ी-गली अवस्था में बरामद किया. नर्स की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत से सेपको इलाके में चर्चा का माहौल बना हुआ है. पुलिस ने मृतका के शव को अपने […]

दुर्गापुर : दुर्गापुर इस्पात शहर स्थित सेपको स्थित एक आवास में दुर्गापुर स्टील प्लांट के ऑकुपेशन हेल्थ सेंटर की नर्स भारती भट्टाचार्य(57) का शव दुर्गापुर पुलिस ने सड़ी-गली अवस्था में बरामद किया. नर्स की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत से सेपको इलाके में चर्चा का माहौल बना हुआ है.

पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल भेज दिया. मृतका के आवास में सारे सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे. नर्स की हत्या हुई है या आत्महत्या का मामला है, यह रहस्य का विषय बना हुआ है.

पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार डीएसपी हेल्थ सेंटर की नर्स भारती भट्टाचार्य सेपको के 1 नंबर स्ट्रीट स्थित 55 नंबर क्र्वाटर में अपने पुत्र शुभमय भट्टाचार्य के साथ रहती थी. भारती के पति व पूर्व डीएसपी कर्मी अनिल भट्टाचार्य का निधन विगत पांच वर्ष पूर्व हो चुका है. पुत्र शुभमय भट्टाचार्य नशा का सेवन करने के कारण बीमार हालत में इलाज करा रहा था.

विगत 28 मई को आसनसोल अस्पताल से डिस्चार्ज होकर दुर्गापुर के अमराई स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती हुआ था. विगत एक माह से भारती आवास में अकेली रहती थी. उसके आवास के निचले तल्ला में प्रदीप सिंह किराया पर रहता था. किरायेदार भी विगत नौ दिनों से आवास में नहीं था. शनिवार की सुबह स्थानीय निवासियों ने भारती के आवास से बदबू आने के बाद पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवास का दरवाजा तोड़ा, तो बाथरूम में अर्धनग्न अवस्था में भारती का शव सड़ी-गली स्थिति में पड़ा हुआ था एवं आवास के सारे सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे. स्थानीय निवासी अभिजीत राय ने बताया कि यह घटना काफी रहस्यमय लगती है. भारती की हत्या हुई है या आत्महत्या पुलिस को जांच करके कार्रवाई करनी चाहिए.

घटना की जानकारी मृतका के बेटे शुभमय को दी गयी, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा. दुर्गापुर पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है कि यह हत्या है या फिर आत्महत्या का मामला है. पुलिस दोनों पहलुओं से घटना की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें