सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल, कोलकात्ता, बिहार आदि सीमवर्ती राज्यों में ट्रेन माध्यम से अक्सर कछुये की तस्करी होती है. यह पूरी तरह वाइल्ड लाइफ शेड्यूल वन के नियमों के विरूद्ध है, जिसमें दुर्लभ प्रजाति के वन-प्राणियों की तस्करी करना अपराध माना गया है.
शनिवार को पिपुल्स फार एनिमल के सदस्य इंटरसिटी एक्सप्रेस से अलीपुरद्वार जा रहे थे. इस्लामपुर में एक महिला के बेग में कुछ हिलने का आभास हो रहा था. शक होने पर महिला के बेग से तलाशी की गयी. बेग से जीवित कछुआ बरामद हुआ. संगठन के सचिव सुजय घटक ने इस कछुये को सुकना वाइल्ड लाइफ में छोड़ दिया.