17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर से हो होल्डिंग टैक्स पर विचार

गया: होल्डिंग टैक्स में वृद्धि के मामले में सेंट्रल बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स व अन्य संगठनों के सदस्यों ने मंत्री डॉ प्रेम कुमार से मुलाकात की. चैंबर के अध्यक्ष डीके जैन व महासचिव राजेश प्रसाद के हवाले से बैठक के बाद जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, चैंबर के सदस्यों ने मंत्री को बताया कि होल्डिंग […]

गया: होल्डिंग टैक्स में वृद्धि के मामले में सेंट्रल बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स व अन्य संगठनों के सदस्यों ने मंत्री डॉ प्रेम कुमार से मुलाकात की. चैंबर के अध्यक्ष डीके जैन व महासचिव राजेश प्रसाद के हवाले से बैठक के बाद जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, चैंबर के सदस्यों ने मंत्री को बताया कि होल्डिंग टैक्स में 80 प्रतिशत की वृद्धि होने से लोगों पर बोझ बढ़ा है. इसके अलावा अंचल कार्यालय से भी व्यावसायिक भूमि पर टैक्स लगाने को लेकर नोटिस जारी किया जा रहा है.

लोगों के बीच इस व्यवस्था को लेकर नाराजगी है. चैंबर के सदस्यों ने बताया कि मंत्री ने भी टैक्स में वृद्धि के बाद लोगों में नाराजगी पर सहमति जतायी है. उन्होंने कहा कि राज्य के कई जगहों से विरोध सामने आ रहे हैं. मंत्री ने नगर विकास विभाग के सचिव को टैक्स के मामले पर पुनर्विचार करने का निर्देश दिया है. मंत्री ने बताया कि भवन करों में वृद्धि स्थानीय निकायों की अनुशंसा के बाद ही की गयी है.

निगम को स्थानीय परिस्थिति को देखते हुए ही टैक्स में वृद्धि की अनुशंसा करनी चाहिए थी. बैठक में अध्यक्ष डीके जैन, महासचिव राजेश प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष डॉ कौशलेंद्र प्रताप, डॉ अनूप केडिया, विपेंद्र अग्रवाल, हरि प्रकाश केजरीवाल, गोवर्धन प्रसाद वर्णवाल, विजय भदानी, प्रेम नारायण पटवा, आइएमए के अध्यक्ष डॉ शिववचन सिंह, पार्षद लालजी प्रसाद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें