मुजफ्फरपुर: जूरन छपरा स्थित चेतन साधन इंस्टीटय़ूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में छात्र व छात्रओं ने कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया गया.
तकनीकी रूप से अध्ययन कर रहे छात्रों ने ऑन लाइन परीक्षा थी. यहां काफी संख्या में छात्र व छात्राओं ने एक्जाम दिया.
संस्थान के निदेशक अमिताभ राजन ने बताया कि कैंपस प्लेंसमेंट के लिए देश की कई नामचीन कंपनियां में विभिन्न पदों के लिए छात्रों ने परीक्षा दी थी. उनका रिजल्ट भी जल्द ही ऑन लाइन जारी किया जायेगा.