पटना: श्रीकृष्णापुरी थाने के न्यू पुनाईचक में ब्यूटी पार्लर संचालिका श्वेता देवी की नौकरानी मणि कुमारी (20 वर्ष) ने किचन में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. मणि ने सीलिंग में लगे हुक से प्लास्टिक के पानी के पाइप को फांसी का फंदा बना लिया था. जिस समय घटना हुई उस समय श्वेता देवी व उनकी बेटी मनाली आवास से बाहर थी.
लौटने पर पाया कि मणि फांसी के फंदे पर झूल रही है. उनकी सूचना पर श्रीकृष्णापुरी थानाध्यक्ष संजय कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं बरामद किया गया है.
श्वेता देवी दो साल से राजद नेता प्रेम शंकर राय के मकान में तीसरे तल्ले पर स्थित फ्लैट संख्या 109 में किरायेदार के रूप में रह रही थी. उस फ्लैट में वे और उनकी बेटी मनाली ही रहती थी. उनकी ब्यूटी पार्लर की दुकान बोरिंग रोड में स्थित है. श्वेता देवी के अनुसार फरवरी के अंत में मणि उनके फ्लैट में नौकरी के लिए पहुंची थी. उन्होंने उसकी गरीबी देख कर नौकरी पर रख लिया था.
कहीं वही मणि तो नहीं
यह वहीं मणि कुमारी तो नहीं है, जिसे पुलिस काफी दिनों से डॉ गोपाल सिन्हा के बेटे डॉ अजय आलोक के आवास में हुए 50 लाख के गहने एवं 12 लाख नकद की चोरी के मामले में खोज रही थी. यह मणि भी झारखंड की रहनेवाली है और जिस मणि को पुलिस खोज रही थी, वह भी झारखंड की ही थी. डॉ अजय के आवास में 19 फरवरी को चोरी की घटना हुई थी.