सेन्हा-लोहरदगा : सेन्हा थाना में दहेज प्रताड़ना को लेकर चुमानी उरांव ने पति, सास, ससुर एवं देवर के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. भंडरा थाना क्षेत्र के धोबाली गांव निवासी चुमानी उरांव ने सेन्हा थाना क्षेत्र के पारही गांव निवासी पति रामेश्वर भगत, ससुर सोमे भगत, सास एतवरिया उरांवईन एवं देवर परमेश्वर भगत को आरोपी बनाते हुए ससुराल वालों के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना एवं मारपीट का मामला दर्ज कराया है. ज्ञात हो कि चुमानी एवं रामेश्वर की शादी 2010 में हुई थी.
विवाह के बाद से ही रामेश्वर एवं उसके परिजनों द्वारा 30 हजार रूवये नकद एवं मोटरसाइकिल के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है.