आरा : प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एके शुक्ला के न्यायालय में ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड के मुकदमे में पांचवें गवाह की गवाही दर्ज हुई. इसके पूर्व चार गवाहों की गवाही हो चुकी है. अपर लोक लोक अभियोजक विष्णुधर पांडेय ने देवेंद्र कुमार सिंह गवाह को कोर्ट में प्रस्तुत किया.
जिरह अधिवक्ता भुनेश्वर तिवारी ने की. गवाह ने कहा कि ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या किन कारणों से हुई, मालूम नहीं है. कोर्ट में अभियुक्त के अधिवक्ता सत्येंद्र सिंह दारा, वीरेंद्र पांडेय व अशोक सिंह उपस्थित थे.