12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैमुअल्स ने जगायी विंडीज की उम्मीद

कार्डिफ: मलरेन सैमुअल्स ने दो ओवरों में 35 रन बटोरकर वेस्टइंडीज की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बारिश से प्रभावित चैंपियन्स ट्राफी ग्रुप बी मैच में आज यहां उम्मीदें बरकरार रखी. वेस्टइंडीज ने 31 ओवर में 231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 22 ओवर की समाप्ति पर चार विकेट पर 149 रन बनाये हैं […]

कार्डिफ: मलरेन सैमुअल्स ने दो ओवरों में 35 रन बटोरकर वेस्टइंडीज की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बारिश से प्रभावित चैंपियन्स ट्राफी ग्रुप बी मैच में आज यहां उम्मीदें बरकरार रखी.

वेस्टइंडीज ने 31 ओवर में 231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 22 ओवर की समाप्ति पर चार विकेट पर 149 रन बनाये हैं और उसे अब 54 गेंदों पर 83 रन की दरकार है. सैमुअल्स 43 और कीरोन पोलार्ड सात रन बनाकर क्रीज पर हैं.

बारिश के कारण लगभग चार घंटे देरी से शुरु हुए मैच में ओवरों की संख्या 31 कर दी गयी. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर छह विकेट पर 230 रन बनाये. सलामी बल्लेबाज कोलिन इंग्राम ने 73 रन की तेज तर्रार पारी खेली. उनके अलावा डेविड मिलर (38), कप्तान एबी डिविलियर्स (37) और फाफ डु प्लेसिस (35) ने भी उपयोगी योगदान दिया.

क्रिस गेल (36) ने शुरु में हमेशा की तरह पिच को पढ़ने की कोशिश की. दूसरे सलामी बल्लेबाज जानसन चाल्र्स (16) चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले डेल स्टेन के सामने अधिक देर तक नहीं टिक पाये.गेल ने दस ओवर पूरे होने के बाद डुमिनी पर लांग आफ पर छक्का लगाया. इसके बाद उनके बल्ले से दो चौके भी निकले लेकिन क्रिस मौरिस पर बड़ा शाट खेलने के प्रयास में गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कैच में बदल गयी.

डिविलियर्स ने गेल के आउट होने के बाद रोबिन पीटरसन को गेंद थमायी और उन्होंने डेवोन स्मिथ (30) को पवेलियन भेजकर कप्तान के फैसले को सही साबित किया. नये बल्लेबाज डेरेन ब्रावो (12) ने मलरेन सैमुअल्स की तीसरा रन लेने की अदम्य इच्छा का सम्मान करते हुए अपने विकेट की बलि दी.

सैमुअल्स ने रेयान मैकलारेन के ओवर में दो चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन और अगले ओवर में पीटरसन को भी यही सबक सिखाकर 17 रन बटोरे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें