23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुस्त अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

बिहारशरीफ : शुक्रवार को आयोजित क्राइम मीटिंग काफी गरम रही. इसमें नालंदा के पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने सुस्त पुलिस अधिकारियों की क्लास ली. ताबड़तोड़ तीन थानाध्यक्षों पर गाज गिर गयी. कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में वेन थानाध्यक्ष रामलखन पंडित को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. एसपी ने नगरनौसा के […]

बिहारशरीफ : शुक्रवार को आयोजित क्राइम मीटिंग काफी गरम रही. इसमें नालंदा के पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने सुस्त पुलिस अधिकारियों की क्लास ली. ताबड़तोड़ तीन थानाध्यक्षों पर गाज गिर गयी. कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में वेन थानाध्यक्ष रामलखन पंडित को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.

एसपी ने नगरनौसा के थानाध्यक्ष कमलजीत पर विभागीय कार्रवाई चलाने का आदेश व इस्लामपुर बड़ा बाबू संजय कुमार से स्पष्टीकरण की मांग की. एसपी श्री तिवारी ने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने व जनता के साथ मधुर संबंध बनाने में रुचि नहीं लेनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

हालांकि जिले में घटते अपराध के ग्राफ पर संतोषजनक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अपराध को रोकने व अपराधियों की गिरफ्तारी में रुचि दिखानेवाले पुलिस पदाधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं. पुलिस अधीक्षक ने जोर देते हुए कहा कि थाने में शिकायतों के साथ आनेवाले जनता के प्रति थानेदार सकारात्मक सोच रखें.

संबंधित लोगों की शिकायतों को ससमय पूरा करना अपनी जवाबदेही समझें. एसपी ने कहा कि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं रहने पर विशेष कार्रवाई की जा सकती है. इसके अलावे क्षेत्र में ठोस में गश्ती करने,फरार अपराधियों की गिरफ्तारी, मादक पदार्थो की बरामदगी सहित अन्य कार्यो में जम कर काम करने की बात कही. पुलिस अधीक्षक के इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गयी है.इस मौके पर जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक,इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें