10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एजुकेशन लोन से साकार हो रहे सपने

बक्सर : सभी परीक्षाओं के परिणाम घोषित हो गये है. अब छात्र-छात्राओं ने बेहतर कॉलजों में दाखिला लेने के लिए दौड़ लगाना शुरू कर दिया है. वहीं, अभिभावक पढ़ाई में आने वाले खर्च के लिए विभिन्न बैंकों में एजुकेशन लोन लेने के लिए चक्कर लगाना शुरू कर दिया है. बदलते परिवेश में शिक्षा का महत्व […]

बक्सर : सभी परीक्षाओं के परिणाम घोषित हो गये है. अब छात्र-छात्राओं ने बेहतर कॉलजों में दाखिला लेने के लिए दौड़ लगाना शुरू कर दिया है. वहीं, अभिभावक पढ़ाई में आने वाले खर्च के लिए विभिन्न बैंकों में एजुकेशन लोन लेने के लिए चक्कर लगाना शुरू कर दिया है.

बदलते परिवेश में शिक्षा का महत्व बढ़ गया है. हर अभिभावक अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अच्छे कॉलजों में दाखिला दिलाना चाहते हैं, लेकिन उच्च शिक्षा की लागत में साल दर साल लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में आर्थिक मदद के तौर पर बैंकों से मिलने वाले एजुकेशन लोन ही अब अभिभावकों का सहारा है. एजुकेशन लोन न केवल पढ़ाई के लिए पैसे की कमी को पूरा करता है, बल्कि भुगतान पर आयकर का लाभ मिलता है. पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक अंजनी कुमार का कहना है कि एजुकेशन लोन हासिल करना हर विद्यार्थी का अधिकार है.

* लोन लेने की शर्त
हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा पास करने के बाद किसी भी कोर्स के लिए एजुकेशन लोन लिया जा सकता है. साथ ही पार्ट टाइम कोर्स के लिए भी प्राप्त होगा. बशर्ते वह कोर्स सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल, बोर्ड या यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त होना चाहिए.

* पांच से सात वर्षो की है अवधि
आम तौर पर बैंक एजुकेशन लोन देने से पहले उसकी प्राप्ति सुनिश्चित करता है. बैंक उसी को लोन देता है, जिसके पास लोन वापस करने की क्षमता हो. एजुकेशन लोन की राशि पांच से सात वर्ष में बैंक वापस ले लेता है. पढ़ाई के दौरान बैंक सिर्फ सधारण ब्याज लेता है. चार लाख तक के एजुकेशन लोन पर बैंक ग्रांटर की मांग नहीं करता है.

यदि अभिभावक की सालाना आय चार लाख से कम है, तो पढ़ाई के दौरान उसे ब्याज नहीं भरने का प्रावधान है. भारत में पढ़ाई के लिए बैंक अधिकतम 10 लाख रुपये का लोन देता है और विदेशों में अधिकतम 20 लाख रुपये है. महिलाओं को ब्याज में एक प्रतिशत की छूट दी जाती है.

* तैयार रखें कागजात
लोन लेने से पहले अभिभावक को जिस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में नामांकन कराना हो उसका प्रवेश पत्र, स्टडी प्रोग्राम, हॉस्टल खर्च का ब्योरा लोन लेने का आवेदन फार्म, पता, पहचान पत्र, गारंटर का इनकम प्रूफ, पैन कार्ड, खर्चो की सूची, फोटोग्राफ की जरूरत पड़ती है.

* क्या कहते हैं विद्यार्थी
आइकॉम में पास हुए छात्र मनोज गुप्ता, संजय कुमार आदि ने बताया कि वे आइकॉम में अच्छे अंक के साथ पास हुए हैं. वे अपने बेहतर भविष्य के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना चाहते हैं. इसके खर्च के लिए वे विभिन्न बैंकों में एजुकेशन लोन के लिए आवेदन दिये हैं.

* एजुकेशन लोने के बारे में विद्यार्थियों को बताया जाता है. एजुकेशन लोने को जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को मुहैया कराया जाता है. इसके जरिये युवा पीढ़ी अपने बेहतर भविष्य की कामना कर रहे हैं, जिसमें बैंक हर कदम पर उनका साथ देने के लिए तत्पर है.
अरविंद कुमार
शाखा प्रबंधक
इलाहाबाद बैंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें