* कोईलवर पुल पर इंटरकॉम सुविधा होगी बहाल
* डीएम व एसपी ने की संयुक्त बैठक
* इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन उठायेगा खर्च
आरा : रोज जाम फंसने का डर, भय. कब किधर जाम में फंसने से समय हो जायेगा बरबाद. समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने का टेंशन. इन सब बातों से जल्द ही आपको छुटकारा मिल सकता है. यानी कोइलवर पुल पर जाम की स्थिति से निजात मिलेनवाली है.
जी हां! इसी कड़ी में शुक्रवार को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इसमें पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह, डीएम के ओएसडी लाल ज्योतिनाथ शाहदेव तथा एनएच के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने हिस्सा लिया.
बैठक में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कोईलवर पुल के दोनों ओर लगनेवाली वाहनों की कतार व जाम की स्थिति से निबटने के लिए घंटों मंथन किया. इस दौरान कोइलवर पुल में इंटरकॉम सुविधा बहाल करने का निर्णय लिया गया.
साथ ही पुल के दोनों छोर पर तैनात पुलिस कर्मियों को वॉकी टॉकी उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में उपस्थित एनएच के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को पुल के दोनो छोर की सड़क की मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया ताकि जाम की स्थित से आम लोगों को निजात मिल सके.