नयी दिल्ली: नेहा अग्रवाल के महिला एकल में विक्टोरिया पावलोविच के हाथों 0-4 की हार के साथ ही भारत का आज चांगचुन में चल रहे चाइना ओपन सुपर सीरीज टेबल टेनिस टूर्नामेंट में अभियान समाप्त हो गया.
दुनिया में 373वें रैंकिंग की नेहा बेलारुस की 13वें नंबर की खिलाड़ी के सामने नहीं टिकी पायी. उन्हें मुख्य ड्रा के पहले दौर में 7-11, 7-11, 1-11, 6-11 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. नेहा महिला एकल में शीर्ष 32 में जगह बनाने वाली अकेली भारतीय खिलाड़ी थी.इससे पहले पुरुष युगल में अचंता शरत कमल और सानिल शेट्टी की जोड़ी पहले दौर में ही सिंगापुर के निंग गाओ और हुई ली से 5-11, 11-6, 3-11, 10-12 से हार गये. हरमीत देसाई और सौम्यजीत घोष की जोड़ी क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी.भारत की कोई भी महिला जोड़ी युगल के मुख्य ड्रा में प्रवेश नहीं कर पायी थी.
लड़कों के अंडर . 21 वर्ग में देसाई फ्रांस के क्विनटिन रोबिनोट के हाथों 8-11, 9-11, 11-9, 9-11 से जबकि घोष चीन के झेंगडोंग फैन से 2-11, 6-11, 10-12 से हार गये.अंकिता दास लड़कियों के अंडर . 21 वर्ग में क्वालीफाईंग दौर में ही बाहर हो गयी थी.