मुजफ्फरपुर: रामदयालू स्थित एक होटल में अदिथि प्लान संस्था के तत्वावधान में बाल सुरक्षा पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन गुरुवार को हो गया. समापन समारोह में बाल अधिकार पर बल देते हुए सभी ने इनके अधिकारों पर हो रहे हनन के खिलाफ आवाज उठाने का निर्णय लिया है. समारोह को संबोधित करते हुए अधिवक्ता संगीता शाही ने कहा कि बालश्रम मुक्त समाज के निर्माण के लिए सबों को आगे आने की जरूरत है.
इसको लेकर समुदाय के हर वर्ग के लोगों को जागरूकता होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि राज्य में किशोर न्याय परिषद व बाल कल्याण समिति बच्चों के अधिकार को संरक्षित कर रही है. यदि कहीं भी बाल अधिकारों का हनन हो रहा है, तो इसकी सूचना देनी चाहिए. सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाता है.
जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य अधिवक्ता सफदर अली ने कहा कि बच्चों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए जिला स्तर पर समिति काम कर रही है. यदि कहीं भी भूले भटके बच्चों की सूचना मिले, तो समिति को तत्काल खबर करें. सचिव गणोश प्रसाद सिंह ने कहा कि बाल अधिकार से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गयी. कार्यशाला में अमृता कुमारी प्रियंका, वाइके गौतम, उमेश प्रसाद सिंह, एमएम कमल, संजीव कुमार, प्लान इंडिया के चिन्मयी, नीरज, चाइल्ड लाइन के उदय शंकर शर्मा, अनुपमा शर्मा व उषा सिंह उपस्थित थे.