30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज रिलीज होगी तीन फिल्में

फरहान अख्तर द्वारा बनायी गयी फिल्म ‘फुकरे’ इस शुक्रवार रिलीज होगी. ‘फुकरे’ फिल्म दिल्ली ईस्ट को फोकस करती हुए युवाओं पर बनायी गयी एक दिलचस्प फिल्म है. फिल्म में बड़ा नाम कोई नहीं है लेकिन फिल्‍म की स्क्रिप्ट उसे बड़ा बना रही है. मृगदीप लांबा निर्देशित इस फिल्म में पुलकित सम्राट, मजनोत सिंह, ऋचा चड्ढा […]

फरहान अख्तर द्वारा बनायी गयी फिल्म ‘फुकरे’ इस शुक्रवार रिलीज होगी. ‘फुकरे’ फिल्म दिल्ली ईस्ट को फोकस करती हुए युवाओं पर बनायी गयी एक दिलचस्प फिल्म है. फिल्म में बड़ा नाम कोई नहीं है लेकिन फिल्‍म की स्क्रिप्ट उसे बड़ा बना रही है.

मृगदीप लांबा निर्देशित इस फिल्म में पुलकित सम्राट, मजनोत सिंह, ऋचा चड्ढा और प्रिया आंनद की मुख्य भू‌मिका है. इस फिल्म के गाने रिलीज होने से पहले ही चर्चा में हैं.

रिलीज हो रही दूसरी फिल्म ‘अंकुर अरोड़ा मर्डर केस’ है. डाक्टरों की मेडिकल लापरवाही को विषय बनाकर रची गयी इस फिल्म में मुख्य किरदार केके मेनन निभा रहे हैं. इस फिल्म को भारत की पहली मेडिकल थ्रिलर फिल्म भी कहा जा रहा है.

विक्रम भट्ट द्वारा लिखी और प्रोड्यूस की गयी इस फिल्म सुहैल ततरी ने निर्देशित किया है. केके मेनन के अलावा इस फिल्‍म में टिस्का चोपड़ा और अर्जुन माथुर की भी मुख्य भूमिका है.

‌शुक्रवार को रिलीज हो रही तीसरी फिल्म हॉलीवुड की है. रसेल क्रो और हेनरी केविल की मुख्य भूमिका वाली फिल्म मैन ऑफ स्टील भी इसी शुक्रवार रिलीज होगी.

ऐसा माना जा रहा है कि तीन अलग-अलग तरह की फिल्‍में आने के बाद ‘ये जवानी है दीवानी’ को इन फिल्मों से कड़ी टक्कर मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें