रांची: झारखंड की नौकरशाही में चर्चा का बाजार गरम है. के विजय कुमार के बाद राज्यपाल का दूसरा सलाहकार कौन बनेगा? सरकारी बाबुओं के साथ अधिकारियों में भी गॉसिप चल रही है. पुलिस के अधिकारियों की नजर भी इसी पर है. तीन सेवानिवृत्त अधिकारियों के नाम प्रशासनिक हलके में घूम रहा है. पहले भी झारखंड में राज्यपाल के सलाहकार रह चुके भूतपूर्व आइएएस अफसर विलफ्रेड लकड़ा को एक बार फिर से सलाहकार बनने का दावेदार बताया जा रहा है.
झारखंड में काम कर चुके एक और आइएएस अधिकारी राकेश जरूहार के नाम की भी काफी चर्चा हो रही है. तीसरा नाम राज्य के पूर्व डीजीपी नेयाज अहमद का है. सूचना है कि एक भूतपूर्व अधिकारी ने पत्र लिख कर सलाहकार के रूप में राज्य की सेवा करने की इच्छा जतायी है. एक और बड़े अधिकारी ने उनके पत्र को राजभवन भी भेजा है.
वहीं, एक अन्य सेवानिवृत्त अधिकारी ने केवल एक रुपये वेतन के बदले में सलाहकार का काम करने की भावना से भी अवगत कराया है. हालांकि, के विजय कुमार के उत्तराधिकारी का नाम अब तक तय नहीं है. इधर, के विजय कुमार दिल्ली से लौट आये हैं.
गुरुवार को वे पहले की ही तरह कार्यालय में बैठे और रोजमर्रा का काम निपटाया. वे राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के नक्सल सेल में योगदान कब करेंगे, इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिल पायी है.