पटना: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा चुनाव प्रचार समिति का चेयरमैन बनाये जाने के बाद जदयू-भाजपा में जारी घमसान को कांग्रेस ने व्यक्तित्व की लड़ाई बताया है. प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि जदयू-भाजपा के बीच विचारधारा की लड़ाई नहीं है. अब तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को स्पष्ट करना चाहिए कि मोदी को लेकर उनका स्टैंड क्या है. उन्होंने भाजपा जैसी सांप्रदायिक पार्टी को सात वर्षो तक ताकत दी.
श्री चौधरी गुरुवार को सदाकत आश्रम में शंभुनाथ सिन्हा के मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जदयू-भाजपा के रिश्ते में जो खटास शुरू हुई है, वह जदयू के बिखराव का संकेत है. उन्होंने दूसरे दलों में शामिल कांग्रेस पृष्ठभूमि के नेताओं से अपील की कि वे पुन: कांग्रेस में लौट आएं.
शंभुनाथ सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस छोड़ कर जदयू में उनका जाना अपराध बोध के समान है. जदयू में कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं है.
कांग्रेस के मंदिर में वापस आकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. मौके पर राजकिशोर सिंह, प्रेमनाथ पासवान, रंजन कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार, डॉ संजय कुमार, राहुल कुमार सिंह, अनिल कुमार नाग, संजय शर्मा, इ राजेश सिन्हा, प्रणव पांडेय, भोला शर्मा सहित 137 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. मिलन समारोह में पार्टी के मीडिया प्रभारी प्रेमचंद्र मिश्र, राजेश कुमार सिन्हा, डॉ विनोद शर्मा आदि मौजूद थे.