सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट, माहेश्वरी सभा सिलीगुड़ी, माहेश्वरी महिला मंडल एवं माहेश्वरी युवा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में 16 जून को महेश नवमी महोत्सव का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम का शुभारंभ माहेश्वरी भवन से एक रंगारंग शोभा-यात्र के साथ होगा.
इसके साथ ही बच्चों के चित्रंकन प्रतियोगिता, महिलाओं के लिए हस्तशिल्प प्रतियोगिता, रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. शाम में भजनों का रंगारंग कार्यक्रम होगा. कक्षा बारहवीं और दसवीं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जायेगा.